Tuesday, April 7, 2020

ग़ज़ल -1 जी भर के तुम्हें देखना चाहता हूं

ग़ज़ल -1
बह्र-

122 - 122 - 122 - 122

जी भर के तुझे देखना चाहता हूँ
तेरी आँख में डूबना चाहता हूँ /1/

ग़ज़ल बन के आओ वरक पे ज़रा तुम
नज़र से तुम्हे चूमना चाहता हूँ /2/

न हो गमजदा हमनशीं मेरे हमदम
तुम्हे खुशनुमा देखना चाहता हूं /3/

न मतलब मुझे काम से है तुम्हारे
है क्या नाम ये जानना चाहता हूँ /4/

तुम्हें जिंदगानी में कर के मैं शामिल
तुम्हें जिंदगी सौंपना चाहता हूं /5/

                         ~  अतुल मौर्य

No comments:

Post a Comment